
Lucknow : सीएम योगी ने सिंचाई विभाग में बांटे नियुक्ति पत्र, चेहरे खिले
समरनीति न्यूज, लखनऊ : लोकभवन सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। UPSSSC द्वारा चयनित सिंचाई विभाग को 220 अवर अभियंता मिले हैं। डा. राममनोहर लोहिया परिकल्प भवन में इन अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
नियुक्तिपत्र पाकर खिले अभ्यर्थियों के चेहरे
सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जलशक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री रामकेश निषाद ने भी अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र वितरित किए। सभी ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सिंचाई विभाग के सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : UP : भाजपा विधायक को अपने ही गनर से जान को खतरा! थाने में लिखाई रिपोर्ट
...