
शहीद हेमंत करकरे को लेकर साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान से चढ़ा सियासी पारा..
समरनीति न्यूज, पॉलिटिकल डेस्कः मुंबई हमले में जान की बाजी खेलने वाले शहीद हेमंत करकरे पर भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने विवादित बयान दिया है। प्रज्ञा के बिगड़े बोल की वजह से सियासी पारा चढ़ गया है। विपक्षी पार्टी हमलावर हो गयी है और माफी मांगने की मांग कर रही है। एक तरफ बीजेपी सेना के पराक्रम का गुणगान कर मतदाताओं को लुभाने में लगी है। वहीं बीजेपी भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे पर विवादित बयान दिया है।
कहा, मैंने कहा था तेरा सर्वनाश होगा
साध्वी के घटिया बयान ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। साध्वी प्रज्ञा सिंह ने हेमंत करकरे को लेकर कहा, ''मैंने (मुंबई एटीएस चीफ हेमंत करकरे से) कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा। ठीक सवा महीने में सूतक लगता है। जिस दिन मैं गई थी, उस दिन इसके सूतक लग ग...