
UP : सेल्फी के चक्कर में पूरा परिवार खत्म, ट्रेन से कटकर दंपती और मासूम की मौत
समरनीति न्यूज, लखनऊ : सेल्फी के चक्कर में आज उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पूरा परिवार खत्म हो गया। ट्रेन की चपेट में आकर माता-पिता और मासूम की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह ह्रदय विदारक घटना लखीमपुर खीरी के ओयल रेलवे क्रासिंग पर बुधवार सुबह करीब लगभग 11 बजे हुई।
सीतापुर के लहरपुर का रहने वाला था परिवार
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दंपती अपने बच्चे के साथ काफी देर से रील बना रहे थे। इसी बीच घटना हो गई। मृतक परिवार सीतापुर जिले के लहरपुर का रहने वाला था।
https://samarneetinews.com/read-list-of-transfers-of-17-ips-officers-in-up/
जानकारी के अनुसार सीतापुर के लहरपुर कस्बे के मोहल्ला शेखटोला के रहने वाले रहमान अंसारी के बेटे मो. अहमद (27) अपनी पत्नी आयशा (24) और बेटे अब्दुल्ला (3) के साथ उमरिया पुलिया के पास ओयल क्रासिंग के आगे काफी देर से रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से रील बना रहे थ...