
संत प्रेमानंद ने लौटाया मानद उपाधि का प्रस्ताव, कही यह बात..
समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर के सरसौल स्थित अखरी गांव में जन्मे भक्त संत प्रेमानंद ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की मानद उपाधि का प्रस्ताव लौटा दिया है। बताते हैं कि उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अनिल यादव को शुभकामनाओं के साथ उपाधि का प्रस्ताव लौटाया है। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
संत प्रेमानंद ने कहा है कि उनके पास भगवान के भक्त की जो उपाधि है उससे बड़ी कोई उपाधि नहीं है। संत प्रेमानंद ने कहा है कि राधारानी के भक्त की उपाधि के सामने सभी उपाधियां बहुत ही छोटी हैं। (पढ़ना जारी रखें..)
ये भी पढ़ें : Kanpur : 9वें दिन गंगा में बरामद हुआ डॉ. आदित्यवर्धन का शव, पिता-भाई ने पहचाना
कहा कि सबसे बड़ी उपाधि सेवक की है। जो संसार में भगवान के दास के रूप में है। बाहरी उपाधि से हमारा उपहास होगा। सोशल मीडिया पर इससे...