दिल्ली में बांदा के उमाशंकर पांडे को मिला ‘जल योद्धा’ सम्मान
समरनीति न्यूज, बांदाः सरकारी टेल डाट काम के जल प्रहरी सम्मान समारोह-2019 में बुंदेलखंड के सर्वोदय कार्यकर्ता उमाशंकर पांडे को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल योद्धा के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर पर रामलाल जी राष्ट्रीय सहसंपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा नेता एवं सांसद मनोज तिवारी, जल शक्ति सचिव यूपी सिंह, न्यायमूर्ति एसएस चौहान, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त जल पुरुष राजेंद्र सिंह, जल गुरु महेंद्र मोदी आदि 40 जल विशेषज्ञ मौजूद रहे। जल योद्धा सम्मान से सम्मानित हुए उमाशंकर पांडे की जल संरक्षण की विधि खेत के ऊपर मेड़, मेड़ के ऊपर पेड़ को पूरे भारत में पसंद किया गया है।
खेत के ऊपर मेड़, मेड़ के ऊपर पेड़ विधि बनी देश की पसंद
उन्होंने बगैर सरकार की सहायता के जलसंरक्षण का ऐसा वातावरण तैयार किया, कि बांदा के जखनी गांव के साथ ही आसपास ही ...
