
UP: दर्दनाक हादसे, कानपुर में एक की मौत, ठेकेदार समेत 3 गंभीर
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में अलग-अलग सड़क हादसों में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक को कानपुर में भर्ती कराया गया है। दो अन्य का बांदा में इलाज चल रहा है। कुल तीन लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर गांव के रामपाल (19) पुत्र शिवशंकर अपने साथी विमल विश्वकर्मा (21) के साथ चिल्ला में एक शादी में शामिल होने गए थे।
देहात कोतवाली क्षेत्र में हुआ एक हादसा
बताते हैं कि आज मंगलवार शाम दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। देहात कोतवाली के पास सामने से आ रही आटो से टक्कर हो गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची
https://samarneetinews.com/trainee-team-of-banda-sports-stadium-won-tournament-by-9-wickets/
पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। एक अन्य हादसे में हमीरपुर जिले के भौरा गांव के राजेंद्र (34) आज दोपहर भरूआ सुमेरपुर से बाइक से गांव जा रहे थ...