Tuesday, November 12सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में भीषण हादसा, 10 लोगों की मौत और 3 रेफर

Horrific accident in Mirzapur, UP, 10 people died and 3 referred

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बीती देर रात भीषण हादसा हो गया। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोगों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह हादसा मिर्जापुर जिले में कछवां थाना क्षेत्र के प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर स्थित कटका गांव के पास हुआ।

अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार भदोही के औराई थाना क्षेत्र के तिउरी गांव से मजदूरी करके 12 मजदूर ट्रैक्टर से वापस घर लौट रहे थे। सभी वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत अपने गांव बीरबलपुर जा रहे थे। पीछे-पीछे बाइक से मजदूरों का ठेकेदार भी जा रहा था।

ये भी पढ़ें : हाथरस कांड : भोले बाबा को क्लीन चिट! 121 लोगों की मौत का मामला-मायावती का हमला

बताते हैं कि पीछे एस आए एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंदते हुए ट्रैक्टर को तेज टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ऊपर उछल कर सड़क किनारे नाले में जाकर पलट गया। मजदूरों की दबने से मौत हो गई।

रात करीब 12:30 बजे हुआ हादसा

लगभग रात 12:30 बजे हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सदर अमर बहादुर सहित आसपास के थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। बचाव कार्य कर शवों को बाहर निकाला गया। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और एसडीएम गुलाब चंद्र भी मौके पर पहुंचे। बताते हैं कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : अमेठी में बड़ी वारदात, शिक्षक-पत्नी और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर हत्या