समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अमेठी में बदमाशों ने गुरुवार देर शाम एक बड़ी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। एक शिक्षक, उनकी पत्नी और दो मासूम बेटियों की घर में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे वारदात को देकर फरार हो गए। इलाके में दहशत फैल गई। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती ने वारदात पर सरकार को घेरा है। बदमाश पलभर में पूरा का पूरा परिवार खत्म कर गए।
घर में घुसकर बरसाईं गोलियां
जानकारी के अनुसार अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में यह वारदात हुई। बताते हैं कि रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर के रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार (35) पुत्र रामगोपाल अपनी पत्नी पूनम (30), बेटी सृष्टि (6), बेटी लाडो (2) के साथ अमेठी के शिवरतनगंज क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में किराये के मकान में रहते थे।
एक पल में पूरा परिवार खत्म
वह तिलोई तहसील के पन्हौना स्थित कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के तौर पर कार्यरत थे। बताते हैं कि गुरुवार शाम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में थे और मंदिर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी अज्ञात लोगों ने पहुंच कर शिक्षक को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाना शुरू कर दिया। बचाने आई पत्नी और दो मासूम बेटियों को भी बदमाशों ने गोलियों बरसाईं।
ताबड़तोड़ गोलिबारी से दहशत
वारदात अंजाम देकर हमलावर भाग निकले। गोली की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। चारों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डाक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर आईजी प्रवीन कुमार, डीएम निशा अनंत, एसपी अनूप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। प्रथमदृष्टया हत्याकांड का कारण मुकदमे की रंजिश माना जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा अमेठी जाऊंगा
उधर, कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह अमेठी जाएंगे। घटना के बारे में पूरी जानकारी लेंगे। वहीं अखिलेश यादव ने भी घटना पर दुख जताते हुए, सरकार और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इसे सरकार की विपलता बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें : Lucknow : डिलीवरी ब्यॉय की हत्या कर उसी के बैग में भरा शव, वजह 1 लाख का मोबाइल…