Saturday, July 12सही समय पर सच्ची खबर...

हाथरस कांड : भोले बाबा को क्लीन चिट! 121 लोगों की मौत का मामला-मायावती का हमला

Hathras incident : Bhole Baba! Mayawati's attack

समरनीति न्यूज, लखनऊ : हाथरस के सिकन्दराराऊ में सत्संग में भगदड़ में 121 लोगों की मौत का मामला फिर सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि पुलिस की 3200 पन्नों की चार्जशीट में भोले बाबा का नाम तक नहीं है। पुलिस ने बाबा को क्लीन चिट दे दी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्य सरकार को घेरते हुए सवाल उठाए हैं। वहीं कांग्रेस ने भी सरकार पर तंज कसा है।

मायावती ने कहा, जनविरोधी राजनीति का परिणाम

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण की वजह से हाथरस कांड की चार्जशीट प्रभावित हुई है। इस चार्जशीट में सूरज पाल सिंह उर्फ भोले बाबा का नाम तक नहीं है।

ये भी पढ़ें : UPDATE : यूपी-सत्संग में भगदड़ से 100 से ज्यादा की मौत, CMYogi ने लिया संज्ञान, DGP रवाना

यहां बताते चलें कि बसपा ने ही सबसे पहले हाथरस कांड के बाद भोले बाबा पर कार्रवाई की मांग की थी। दरअसल, बीती 2 जुलाई को हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में ही भगदड़ हुई थी जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई थी।

सरकार पर ऐसे लोगों को संरक्षण देने का आरोप

मृतकों में महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में थे। अब बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि इस घटना की जांच के बाद चार्जशीट में भोले बाबा का नाम न होना जनविरोधी राजनीति का परिणाम है। मायावती ने यह भी कहा कि इससे साबित होता है कि ऐसे लोगों को सरकार का संरक्षण है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कसा तंज

उधर, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस मामले में अपने अंदाज में सरकार पर तंज कसा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने सिकन्दराराऊ की इस दर्दनाक घटना को लेकर 3200 पन्नों की चार्जशीट में 11 सेवादारों को आरोपी बनाया है।

ये भी पढ़ें : UP : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, बीजेपी विचारधारा आधारित राजनैतिक दल