
अमरोहा : ‘हवेली’ में आब्जर्वर की कढ़ाई पनीर में निकली हड्डी, मची खलबली-होटल सील
समरनीति न्यूज, लखनऊ : Amroha : अमरोहा जिले के गजरौला में आज एक बेहद खलबली वाला घटनाक्रम सामने आया है। उड़ीसा के आब्जर्वर के कढ़ाई पनीर में मुर्गे की हड्डी निकलने से हड़कंप मच गया। शिकायत पर डीएम से लेकर एसडीएम तक एक्टिव मोड पर आ गए। तुरंत ही अधिकारियों की टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू हो गई। इसके बाद दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर स्थित गजरौला के उक्त होटल हवेली को सील कर दिया गया। साथ ही खाने और हड्डी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
अलमोड़ा से दिल्ली जा रहे थे उड़ीसा के आब्जर्बर
जानकारी के अनुसार उड़ीसा के आब्जर्वर श्रीश कुमार (सीनियर पीसीएस) अपने परिवार के साथ अलमोड़ा से दिल्ली जा रहे थे। शनिवार को रास्ते में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर वह हवेली होटल पर खाना खाने के लिए रुके। उनके साथ उनके बेटे हर्ष भी थे।
ये भी पढ़ें : UP : समाज को झकझोरने वाली खबर, करोड़पति परिवार की दो बुजुर्ग बहनों क...