
बांदा जेल रोड पर बुल्डोजर-पोकलैंड से हटाया जा रहा अतिक्रमण
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में जेल रोड पर बुधवार को भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है। एडीएम और सीओ की मौजूदगी में पोकलैंड मशीन और बुल्डोजर से अतिक्रमण वाले मकानों को ढहाया का काम हो रहा है। इस इलाके में रात-दिन कई दिनों से छेनी और हथौड़े की गूंज सुनाई दे रही है। बड़ी संख्या में लोग खुद भी अतिकमण ढहाने में लगे हैं।
रात-दिन सुनी जा रही हथौड़े और छेनी की आवाजें
रविवार को भी दिन में प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया था। इसके बाद कुछ लोगों को खुद अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया। लोग खुद ही निशान के अनुरूप अतिक्रमण हटा भी रहे हैं। बुधवार को दोबारा अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें: सनसनी: बांदा शहर में कालूकुआं शंकरनगर में खड़ी कार में मिला शव-पुलिस मौके पर..
स्वराज कॉलोनी गली 3 से अतिक्रमण हटवाने का अभियान शुरू हुआ। पोकलैंड के जरिए कई तिमंजिला और दो मंजिला मकान किए गए हैं। उ...