Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Encounter in Meerut

मेरठ में Encounter: भाई को परिवार समेत मिटाने वाला 5 लोगों का हत्यारा नईम ढेर

मेरठ में Encounter: भाई को परिवार समेत मिटाने वाला 5 लोगों का हत्यारा नईम ढेर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मेरठ पुलिस ने बदमाश नईम को आज एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस बदमाश ने सुहेल गार्डन में अपने भाई व उसके परिवार के 5 लोगों की बड़ी ही बेरमी से हत्या कर दी थी। मेरठ में पुलिस ने आज तड़के सुबह करीब 3 बजे मुठभेड़ में इस 50 हजार के ईनामी बदमाश को आज ढेर कर दिया। सौतैले भाई, पत्नी और 3 बेटियों का किया था कत्ल यह मुठभेड़ मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में हुई। मारे गए बदमाश नईम ने अपने सौतेले भाई राजमिस्त्री मोईन, पत्नी आसमा और उनकी 3 मासूम बेटियों की बड़ी मेरठ पुलिस से सुबह 3 बजे हुई मुठभेड़ में मारा गया ही बेरहमी से हत्या की थी। उसपर अन्य राज्यों में भी मुकदमें थे। एसएसपी विपिन ताड़ा के अनुसार, 5 लोगों की हत्या करने वाला नईम शातिर अपराधी था। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का जघन्य मामले में उसकी तलाश थी। संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....
Encounter: चाचा-भतीजे की हत्या कर भागा सोनू मटका मेरठ में ढेर, दिल्ली पुलिस..

Encounter: चाचा-भतीजे की हत्या कर भागा सोनू मटका मेरठ में ढेर, दिल्ली पुलिस..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मुठभेड़ में ईनामी बदमाश सोनू मटका का मार गिराया। दिवाली की रात शाहदरा में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी। जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को सोनू मटका की मेरठ में मूवमेंट की जानकारी मिली थी। दिल्ली में दिवाली की रात डबल मर्डर कर हुआ था फरार इसके बाद आज शनिवार तड़के सुबह दिल्ली पुलिस ने उसे घेर लिया। दोनों तरफ से गोलियां चलीं। बताते हैं कि एक गोली बदमाश सोनू मटका को लगी। गोली लगने से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि मृतक सोनू हाशिम गैंग का https://samarneetinews.com/muradabad-jail-superintendent-suspend-government-action-creates-stir/ कुख्यात शूटर था। उसके खिलाफ दिल्ली और यूपी में लूट, हत्या के दर्जनों मामले...
यूपी में एनकाउंटर-बदमाश ढेर, चौकी इंचार्ज को मारी थी गोली

यूपी में एनकाउंटर-बदमाश ढेर, चौकी इंचार्ज को मारी थी गोली

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज , लखनऊ : शनिवार देर शाम यूपी के मेरठ में पुलिस ने एनकाउंटर में एक और बदमाश का काम तमाम कर दिया। मेरठ के कंकरखेड़ा में 11 दिन पहले चौकी इंचार्ज मुन्नेश सिंह कसाना को गोली मारने वाला बदमाश एनकाउंटर में मारा गया। मारे गए बदमाश की पहचान विनय वर्मा के रूप में हुई है। बताते हैं कि पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 1 घंटे तक गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में एक सिपाही सुमित चपराणा भी घायल हो गए हैं। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है। संबंधित खबर भी पढ़ें : यूपी में बदमाशों ने दरोगा को गोली मारी, कार चोरी करके भागते समय की वारदात.. https://samarneetinews.com/poonam-pandey-is-alive-she-herself-had-spread-false-news-of-her-death/...
STF के हाथों ऐसे मारा गया कुख्यात अनिल दुजाना.., पश्चिमी यूपी और दिल्ली NCR में था आतंक

STF के हाथों ऐसे मारा गया कुख्यात अनिल दुजाना.., पश्चिमी यूपी और दिल्ली NCR में था आतंक

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : पश्चिमी यूपी और दिल्ली एनसीआर का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना आज दोपहर यूपी एसटीएफ के हाथों मुठभेड़ में मारा गया। एसटीएफ ने दुजाना को उस समय मार गिराया, जब वह सफेद स्कार्पियो से जा रहा था। उसने एसटीएफ पर करीब 15 राउंड गोलियां चलाईं। जवाब में एसटीएफ ने 6 राउंड गोलियां चलाईं और दुजाना ढेर हो गया। इसके साथ ही एक बड़े आतंक का अंत हो गया। सफेद स्कार्पियों से जा रहा था गैंगस्टर दुजाना एनकाउंटर के बाद एसटीएफ ने बताया कि अनिल दुजाना अकेला था और अपने गुर्गों से मिलने जा रहा था। एसटीएफ को इसकी जानकारी मिली तो उसे घेर लिया। इसपर अनिल दुजाना ने एसटीएफ पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में ढेर हो गया। यह एनकाउंटर मेरठ के इंटीरियर में भोले की झाल नहर के पास हुआ। बताते हैं कि एसटीएफ ने उसे सफेद स्कार्पियों से जाते देखा तो रोकने की कोशिश की। ये भी पढ़ें : म...
Breaking : STF से मुठभेड़ में मेरठ में गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर

Breaking : STF से मुठभेड़ में मेरठ में गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : पश्चिमी यूपी में आतंक का पर्याय रहे खतरनाक गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया। यूपी एसटीएफ ने उसे मेरठ में एक एनकाउंटर में मार गिराया। गौतमबुद्ध नगर के दुजाना गांव के रहने वाले अनिल दुजाना को कुछ देर पहले यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर किया है। एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इसकी जानकारी दी है। बताते चलें कि पश्चिमी यूपी में अनिल दुजाना का काफी टेरर था। हालांकि, उसके अपराध का जाल पूरे प्रदेश और दिल्ली तक फैला हुआ था। ये भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023 : सीएम योगी ने डाला पहला वोट, प्रथम चरण के लिए मतदान जारी..  ये भी पढ़ें : मुझे माफिया, डाॅन, गुर्गा और बाहुबली न लिखा जाए, मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में दी अर्जी...