
बांदा में निगरानी समिति की बैठक, विकास कार्यों पर चर्चा
समरनीति न्यूज, बांदा: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज सर्किट हाउस सभागार में संपन्न हुई। बैठक सांसद कृष्णा देवी पटेल की अध्यक्षता में हुई। सभी जन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं और योजनाओं पर चर्चा की।
विकास कार्यों को लेकर चर्चा
इसमें जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, हमीरपुर-महोबा के सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, बबेरू सपा विधायक विशंभर यादव, जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराएं।
ये भी पढ़ें : यूपी में बांदा के दो होनहार बेटों आयुष और पंकज ने किया नाम रोशन, ‘विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा’ में मारी बाजी
https://samarneetinews.com/bandas-two-sons-ayush-and-pankaj-successful-in-student-science-br...