Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: dear

बुंदेलखंडः बांदा में इलाज के नाम पर बर्बरता की भेंट चढ़ गया दुर्लभ प्रजाति का हिरन, मौत

बुंदेलखंडः बांदा में इलाज के नाम पर बर्बरता की भेंट चढ़ गया दुर्लभ प्रजाति का हिरन, मौत

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिस काले हिरन को मारने के लिए अभिनेता सलमान खान कई सालों से अदालत के चक्कर काट रहे हैं वही काले हिरन बुंदेलखंड में वनविभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में वनविभाग की लापरवाही से बांदा के तिंदवारी वनक्षेत्र में एक दुर्लभ प्रजाति के हिरन की उचित इलाज के अभाव में मौत हो गई। बताते हैं कि इस हिरन को आवारा कुत्तों ने दौड़ाया था जिसके बाद भागता हुआ यह हिरन किसानों द्वारा खेतों के चारों ओर लगाए गए कटीले तारों की चपेट में आकर घायल हो गया। घायलवस्था में हिरन को देखकर गांव के लोगों ने इसकी सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर उसे तिंदवारी के वनविभाग के वनरक्षक राजेंद्र प्रसाद के सिपुर्द कर दिया। वनविभाग के लोग गंभीर रूप से घायल हिरन को नहीं ले गए मुख्यालय, तिंदवारी में ही फार्मासिस्ट से कराई इलाज की खानापूर्ति  मामला वनदरोगा राम प्रसाद की जा...