
बांदा में हादसा, बजरंग कालेज के छात्र समेत दो को डीसीएम ने कुचला-दोनों की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। साइकिल सवार छात्र समेत दो लोगों डीसीएम ने रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। पुलिस ने बाद में डीसीएम चालक को वाहन समेत पकड़ लिया है। सीओ सदर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
12वीं के छात्र थे समर सिंह
जानकारी के अनुसार, करहिया गांव के जगदीश सिंह के बेटे 17वर्षीय समर सिंह बांदा के बजरंग कालेज में इंटर के छात्र थे। किसी काम से आज बांदा आए थे। साथ में उनके पड़ोसी नंदकिशोर कोटार्य (25) भी थे। दोपहर को दोनों एक ही साइकिल से घर लौट रहे थे।
पुलिस ने चालक को पकड़ा
रास्ते में करहिया मोड़ के पास डीसीएम ने टक्कर मारते हुए दोनों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पपरेंदा पुलिस चौकी प्रभारी ने पीछा कर तिंदवारी के परसौडा गांव के पास से डीसीएम समेत चालक को पकड़ लिया।...