Monday, September 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Danish who kidnapped girl student in Banda

बांदा में लवजिहाद जैसा मामला : छात्रा का अपहरण करने वाले दानिश, इमरान-इरफान गिरफ्तार

बांदा में लवजिहाद जैसा मामला : छात्रा का अपहरण करने वाले दानिश, इमरान-इरफान गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बीते दिनों बांदा के बदौसा में घर से कोचिंग गई छात्रा का अपहरण हो गया था। मामला लवजिहाद जैसा था। तीनों आरोपी विशेष समुदाय से थे। ऐसे में पुलिस तत्काल एक्टिव मोड पर आ गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लड़की को भी बरामद कर दिया है। जिस लड़की का अपहरण हुआ, वह नाबालिग.. बताते हैं कि जिस लड़की का अपहरण हुआ है, वह नाबालिग है। पुलिस तीनों आरोपियों को जेल भेज रही है। जानकारी के अनुसार बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले https://samarneetinews.com/police-personnel-cheated-of-thousands-in-banda-report-filed/ व्यक्ति ने थाने में सूचना दी थी कि 11 अक्तूबर को उसकी 16 साल की बेटी कोचिंग पढ़कर घर नहीं लौटी। पिता ने दुबरिया गांव के दानिश, इमरान और इरफान पर बेटी के अपहरण का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट लिखाई। बदौसा के एसएचओ विजय कुशवाहा ने...