
Breaking: बांदा में पति ने सोते समय कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की निर्मम हत्या
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीती देर रात एक सनसनीखेज वारदात हो गई। तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौंसड़ गांव में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर देर रात अपनी पत्नी की सोते समय हत्या कर दी। घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। बताया जाता है कि गांव के राम आशीष वर्मा ने अपनी पत्नी मंजू देवी (38) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। सीओ राजवीर सिंह गौर ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना का कारण स्पष्ट नहीं, छानबीन में जुटी पुलिस
घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। बताते हैं कि महिला मंजू घर के कमरे में सो रही थीं। सोते समय पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर लोग वहां पहुंचे। सीओ राजवीर सिंह गौर का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पु...