Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Auto driver beat up roadways bus driver and conductor in Banda-also accused of snatching cash

बांदा: ऑटो वाले ने रोडवेज बस चालक-परिचालक को पीटा-कैश छीनने का भी आरोप .

बांदा: ऑटो वाले ने रोडवेज बस चालक-परिचालक को पीटा-कैश छीनने का भी आरोप .

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में रोडवेज बस चालक-परिचालक की ऑटो ड्राइवर से विवाद हो गया। ऑटो ड्राइवर ने साथियों के साथ रोडवेज बस चालक और परिचालक की पिटाई कर दी। उधर, बस चालक-परिचालक ने कैश लूटने का भी आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामला मारपीट का है। कैश लूटने जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस ने कहा, मारपीट का मामला-कैश छीनने की कोई बात नहीं जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के दिवली गांव के राजन अवस्थी रोडवेज बस चालक हैं। आज शुक्रवार दोपहर फतेहपुर से सवारी लेकर बांदा आ रहे थे। महोखर गांव के पास खड़े दो यात्रियों को बस में बैठा लिया। नजदीक खड़े ऑटो चालक ने सवारी न ले जाने को कहा। इसी बात को लेकर ऑटो चालक खुन्नस खा गया। महोखर से किया पीछा, सेंटमैरी स्कूल के पास रोककर की पिटाई इसके बाद ऑटो में करीब 9 लोगों को लेकर बस का पीछा करने लगा। बाद में सेंटमैरी स्कूल के पास बस के आगे ऑटो लग...