अभी-अभी : बांदा में नेता जी ने भोंपू बजाकर जनता को रुलाया, प्रशासन ने बंद कराया
समरनीति न्यूज, बांदा : बुंदेलखंड के बांदा में रविवार को अजीबो-गरीब हालात हो गए। इंदिरानगर जैसे पाॅश इलाके की गलियों और चौराहों पर तेज आवाज में भोंपू बजने लगे। बुजुर्ग और बीमार लोगों के साथ-साथ आम लोग तेज आवाज से परेशान हो गए। ये भोंपू एक कार्यक्रम के आयोजन को टांगे गए।
सुबह-सवेरे तेज आवाज से परेशान हुए लोग
कोर्ट के आदेश हैं कि सुबह 10 से पहले और रात 10 के बाद लाउडस्पीकर नहीं बज सकते। आयोजनकर्ता भाजपा की चादर ओढ़ने वाले एक नेता जी थे, इसलिए आम लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें-क्या न करें। लोगों को लगा कि शायद अधिकारी उनकी पीड़ा को नहीं समझेंगे।
नेता जी को कोर्ट के आदेशों की भी नहीं परवाह
मरता क्या न करता, फिर भी कुछ लोगों ने प्रशासन को फोन करके अवगत कराया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले में पूरी संवेदनशीलता का परिचय दिया। न सिर्फ नेता को टाइट किया, बल्कि भोंपू भी तत्काल बंद करने के ...
