
Banda News: बांदा में अधिवक्ता पर हमला, अंगूठी-नगदी लूटी-मुकदमा
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में अधिवक्ता पर हमलाकर लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता ने कोतवाली में 3 लोगों के खिलाफ लूट और मारपीट का मुकदमा लिखाया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
आरटीओ आफिस के पास हुई घटना
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक पाठक का कहना है कि वह 11 दिसंबर की सुबह करीब पौने 11 बजे रोज की तरह घर से कचेहरी जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में आरटीओ आफिस के पास जौरही गांव के भोले, गोरे आदि ने
https://samarneetinews.com/banda-drnarendragupta-becomes-president-ima-drjvikram-secretary/
मोटर साईकिल में हाकी-डंडे मारकर उन्हें गिरा दिया। इससे पहले कि अधिवक्ता संभल पाते हमलावरों ने उनपर भी हाकियां चलाना शुरू कर दिया। अधिवक्ता श्री पाठक का कहना है कि हमलावर उनकी हाथ की सोने की
अंगूठी-डेढ़ हजार...