65 लाख अवैध वसूली मामले में बाराबंकी के एसपी डा. सतीश कुमार निलंबित..
समरनीति न्यूज, लखनऊः सरकार ने 65 लाख वसूली के मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। यह कदम चुनाव आयोग की अनुमति मिलने के बाद उठाया गया है। बताते चलें कि बाराबंकी साइबर क्राइम सेल के प्रभारी अनूप यादव द्वारा हुई वसूली में एसपी कार्यालय की भूमिका संदिग्ध मिली थी। इसीलिए एसपी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।बताते हैं कि अब सरकार द्वारा बाराबंकी में नए पुलिस अधीक्षक की तैनाती करने के लिए तीन नामों का एक पैनल भेजा गया है। इसी क्रम में शाम तक नए एसपी की तैनाती हो जाएगी।
पैसा भी वसूला और जेल भी भेज दिया
बताया जाता है कि विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के शंकर गायन ने राजधानी लखनऊ स्थित हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शंकर गायन का आरोप था कि क्राइम सेल के प्रभारी अनूप व उसके साथियों ने उनसे 65 लाख की अवैध वसूली की है। उसका आरोप था कि क्राइम सेल प्रभारी ने वादी...
