
यूपी में बड़ा हादसा, 18 लोगों की मौत, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस-टैंकर में टक्कर
समरनीति न्यूज, उन्नाव : यूपी में आज बुधवार को उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं 19 लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल हैं। हादसा बुधवार सुबह उन्नाव जिले में हुआ। हादसे में बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में दूध के टैंकर में पीछे से जा भिड़ी।
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जयादा है। साथ मृतकों और घायलों के आश्रितों को मुआवजे की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार एक्सप्रेसवे पर दूध टैंकर को बाएं तरफ से ओवरटेक करने के प्रयास में यह हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें : UP : महोबा में दर्दनाक हादसा, 4 जिंदा जले-दो गंभीर, बाइकों की तेज टक्कर से लगी आग
इससे स्लीपर बस बुर...