Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: हार्पर क्लब में अनियमितता के आरोप

बांदा हार्पर क्लब के पूर्व सचिवों ने DM को फिर सौंपा शिकायतीपत्र, कहा-गोलमोल जवाब से बच रहे..

बांदा हार्पर क्लब के पूर्व सचिवों ने DM को फिर सौंपा शिकायतीपत्र, कहा-गोलमोल जवाब से बच रहे..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा हार्पर क्लब में अनिमितता के आरोपों का मामला फिर डीएम नगेंद्र प्रताप की चौखट पर पहुंचा है। पूर्व सचिवों ने आज सोमवार को दोबारा शिकायतीपत्र  सौंपा। इसमें वित्तीय अनियमितता, बिना टेंडर किराय पर जिम चलवाने व सदस्यता शुल्क, स्टोर के सामान का जिक्र है। सोमवार को एक ओर शिकायतीपत्र डीएम को सौंपा बताते चलें कि इससे पहले भी पूर्व सचिवों और एक दर्जन से ज्यादा सदस्यों ने आरोप लगाए थे। तब भी जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच में समिति ने जवाब दिए हैं, उसपर पूर्व सचिवों ने सवाल उठाए हैं। पूर्व सचिवों का कहना है कि गोलमोल जवाब देकर समिति के लोग बचना चाह रहे हैं। बोले, न जिम का किराया बताया, न सदस्यता की फीस पूर्व सचिवों ने अपनी शिकायत में कहा है कि जो जवाब दिए गए हैं उनमें न तो सदस्यता शुल्क का खुलासा है। न ही जिम के किराय को लेकर जा...