14 साल पहले कानपुर में हुए अशोक सब्बरवाल हत्याकांड में दोषियों को हुई फांसी
समरनीति न्यूज, कानपुरः स्वरूपनगर में कोल्ड स्टोरेज मालिक की गोली मारकर हत्या करने वाले दो शूटर को मंगलवार को फांसी की सजा सुनाई गई। दोनों ने एक लाख की सुपारी लेकर कारोबारी की हत्या की थी। दोनों ने शातिर अपराधी गुलाम नवी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन गुलाम नवी की मौत हो जाने से वारदात से उसका नाम हटा दिया गया। वहीं, एक आरोपी को साक्ष्य के अभाव में बरी भी किया गया।
बताया जाता है कि नजीराबाद के बरसाइतपुर निवासी अशोक कुमार सब्बरवाल कोल्ड स्टोरेज मालिक थे। वह 23 जून 2004 को कार से स्वरूपनगर गए थे। वह शाम करीब 7.30 बजे फिटनेस केयर सेंटर के पास रुके थे। वहां पर कांस्टेबल प्रमोद कुमार और कृष्ण पाल गश्त कर रहे थे। तभी उनके सामने बाइक सवार बदमाश अशोक पर फायरिंग कर भाग गए। घटना के खुलासे में जुटी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान गोल चौराहे के पास हत्यारोपियों को पकड़ा तो पता चला कि दोन...









