Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: सुल्तानपुरन्यूज

मंगेश यादव एनकाउंटर : यूपी से दिल्ली तक घमासान, अखिलेश यादव और राहुल गांधी के तीखे बयान

मंगेश यादव एनकाउंटर : यूपी से दिल्ली तक घमासान, अखिलेश यादव और राहुल गांधी के तीखे बयान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक राजनीतिक घमासान मच गया है। विपक्ष के तीखे हमलों के बीच इस एनकाउंटर की जांच के आदेश हुए हैं। अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि मंगेश यादव को जाति देखकर मारा गया है। इससे देश और दुनिया में सरकार की छवि खराब हुई है। वहीं राहुल गांधी ने कहा है कि एसटीएफ को बीजेपी एक गैंग की तरह चला रही है। अखिलेश यादव ने कहा, सरकार की छवि देश-दुनिया में खराब दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव के मामले में आए बयान के बाद पूरे यूपी की राजनीति में खलबली मच गई। पूर्व सीएम ने कहा था कि मंगेश को घर से उठाकर जाति देखकर मार डाला गया। शनिवार सपा पार्टी मुख्यालय पर झांसी और ललितपुर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार निर्दोषों को झूठे केसों में फंसा रही है। लोकसभा में करारी हार के बाद भी दुष्प्रचार से बाज नहीं...
UP : जल निगम के अधिशासी अभियंता की पीट-पीटकर हत्या, कुर्सी से बांधे हाथ-पैर और मुंह पर टेप..

UP : जल निगम के अधिशासी अभियंता की पीट-पीटकर हत्या, कुर्सी से बांधे हाथ-पैर और मुंह पर टेप..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई है। एक अधिशाषी अभियंता की घर में घुसकर दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उनके हाथ-पैर कुर्सी से बांध दिए। मुंह पर टेप लगा दिया। इससे उनकी चीख सुनाई नहीं दी। इसके बाद बेरहमी से पीटा। बाद में नौकर के पहुंचने पर लोगों को जानकारी हुई। एक्सईएन को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आज सुबह घर में घुसकर की गई वारदात जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार अपने घर में मौजूद थे। वह सुल्तानपुर में कोतवाली नगर क्षेत्र में विनोबापुरी स्थित आवास पर थे। बताया जा रहा है कि तभी विभाग के एक सहायक अभियंता अमित कुमार और चालक दीपक कुमार वहां पहुंचे। ये भी पढ़ें : यूपी में सिंचाई-जलनिगम के 15 इंजीनियरों पर मुकदमा, 6 SDM पर भी कार्रवाई बताते ...