
बांदा में स्कूल में शिक्षिका ने लगाए ठुमके-Video Viral-बीएसए ने बैठाई जांच
समरनीति न्यूज, बांदा: विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक भी नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं। जी हां, बांदा में एक शिक्षिका की स्कूल में डांस करते रील वायरल हो रही है। गाने के बोल कुछ इस तरह हैं...'देर से पहुंची तो मुझपे बरसेगा वो, जरा थम के बरस, तुम ही तुम निगाहों में हो..'। यह वीडियो कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका का बताया जा रहा है। मामले में बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने शिक्षिका के खिलाफ जांच बैठाते हुए स्पष्टीरकरण तलब किया है। हालांकि, 'समरनीति न्यूज' ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जसपुरा ब्लाक के कस्तूरबा विद्यालय का मामला
जानकारी के अनुसार, जसपुरा ब्लाक मुख्यालय में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा 1 से 8 वीं तक की करीब 100 छात्राएं पढ़ रही हैं। कक्षा 9वीं से 12वीं तक का छात्रावास भी संचालित है। बताते हैं कि यह छात्राएं मधुसूदनदास इंटर कॉ...