समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के देवरिया के खामपार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी महिला दरोगा को गिरफ्तार किया है। महिला दरोगा की वर्दी पहनकर इलाके में भौकाल काट रही थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान निशनिया पैकौली गांव की रहने वाली रजनी दुबे के रूप में हुई है।
लखनऊ में करती है केयर टेकर का काम
जानकारी के अनुसार रजनी लखनऊ में बच्चों के साथ रहती है। वहां केयर टेकर का काम करती है। गुरुवार को छठ पूजा के दिन दरोगा की वर्दी पहनकर लखनऊ से ट्रेन से गांव पहुंची। भाटपाररानी में ट्रेन से उतरकर पति प्रभुनाथ दुबे को फोन कर बुलाया।
किराया बचाने के लिए पहनती थी वर्दी
बताते हैं कि भिंगारी बाजार में खामपार थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी की नजर फर्जी महिला दरोगा पर पड़ी तो पूछताछ की। महिला हड़बड़ाने लगी। फिर उसने अपराध स्वीकार लिया। थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जमानत मुचलका पर छोड़ दिया गया है।
ये भी पढ़ें : देखें Video : ‘दरोगा जी’ ने चौकी में युवक पर दिखाया एक्शन, लाइन हाजिर-जांच भी शुरू