समरनीति न्यूज, बांदा : सोमवार को जिस बेटी की बरिच्छा की परिवार तैयारी कर रहा था, उसने रात को घर से निकल फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र की है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।
पिता ने बताई यह बात
जानकारी के अनुसार कालिजर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने रात में फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव घर के पास पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतका के पिता का कहना है कि सोमवार को वे लोग बेटी की
बरिच्छा करने की तैयारी में थे। इसी बीच घटना हो गई। उधर, थानाध्यक्ष कालिजर जीतेद्र सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया सामने आया है कि लड़की की मां ने घरेलू कामकाज को लेकर उसे डाट दिया था। आहत होकर बेटी ने फांसी लगा ली। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : UP : कोचिंग छात्रा से महीनों दुष्कर्म, दरिंदा शिक्षक कभी पिलाता था शराब-गांजा तो कभी सिगरेट, दो गिरफ्तार