
बांदा में हादसा, रायबरेली के व्यक्ति की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: जिले में दो ट्रकों में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर से गाड़ियों के पखच्चे उड़ गए। एक ट्रक के चालक की मौत हो गई। मृतक रायबरेली जिले का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, रायबरेली के गंगागंज के रहने वाले सुशील (38) ट्रक चालक थे। बताते हैं कि शाम को कबरई से गिट्टी लेने जा रहे थे।
तिंदवारी चौराहे के पास हुआ हादसा
तिंदवारी चौराहे के पास दूसरे ट्रक से उनके ट्रक की टक्कर हो गई। सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के छोटे भाई मोनू ने बताया कि परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें: बांदा: नए जिलाध्यक्ष के लिए BJP पर्यवेक्षक अमरपाल मौर्य ने नेताओं से ली फीडबैक
...