समरनीति न्यूज, लखनऊ : अमेठी के शिवरतनगंज में एक शिक्षक और उनकी पत्नी व दो मासूम बेटियों की गोली मारकर हत्या की वारदात में नई बात सामने आई है। अमेठी शिक्षक परिवार हत्या कांड के हत्यारोपी चंदन वर्मा का व्हाट्सअप स्टेटस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उधर, पुलिस ने हत्यारोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
चंदन की गिरफ्तारी पर पुलिस रफ्तार तेज
दरअसल, पुलिस इस हत्याकांड में आरोपी चंदन वर्मा की तलाश में लगी है। आरोपी चंदन ने कथित वाट्सएप स्टेटस में उसने पांच लोगों की हत्या की बात कही है।
इसलिए फिलहाल माना तो यही जा रहा है कि चंदन वर्मा शायद शिक्षक परिवार को खत्म करने के बाद खुद को भी मारना चाहता था। उसने अपने स्टेटस पर लिखा है कि ‘पांच लोग जल्दी ही मरने जा रहे हैं। मैं जल्द ही सबको दिखाऊंगा।’
रायबरेली-अमेठी पुलिस टीमें लगीं पीछे
उधर, इस बदमाश चंदन की तलाश में अमेठी और रायबरेली दोनों जिलों की पुलिस टीमें लगातार दबिशें दे रही हैं। पोस्टमार्टम के बाद रायबरेली के सुदामापुर गांव में शिक्षक सुनील, उसकी पत्नी पूनम और दो मासूम बच्चों के शव कफन में लिपटे पहुंचे।
शवों को देखकर गांव के हर शख्स की आंखें नम नजर आईं। पिता राम गोपाल और मां राजवती बुरी तरह से बिलखते नजर आए।
संबंधित मुख्य खबर यहां पढ़ें : अमेठी में बड़ी वारदात, शिक्षक-पत्नी और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर हत्या