समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा और फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच यमुना नदी पर स्थित पुल की मरम्मत का काम पूरा हो गया है। यमुना नदी पर बेंदा घाट से अब सभी तरह के वाहनों को निकलने की अनुमति दी गई है। पुल को पूरी तरह से चालू कर दिया है। हालांकि, हल्के वाहनों का आवागमन 16 फरवरी से बहाल था। अब ट्रक और दूसरे वाहन भी निकल सकेंगे। इसके बाद बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पुल से सभी तरह के वाहनों के आवागमन को हरी झंडी दे दी है।
पुल में खराबी के कारण बंद था हल्के-भारी वाहनों का आवागमन
परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, रायबरेली ने अब कहा है कि बेंदाघाट स्थित यमुना पुल को 29 फरवरी से सभी तरह के वाहनों के लिए खोला जा सकता है। हालांकि, यह अनुरोध किया गया है कि भविष्य में उक्त पुल पर ओवरलोडेड एवं ओवरसाईज वाहनों का आवागमन न हो। बताते चलें कि अबतक इस पुल से सिर्फ हल्के वाहनों के गुजरने की अनुमति थी। इससे पहले हल्के वाहनों को भी बबेरू होकर फतेहपुर जाना पड़ रहा था।
ये भी पढ़ें : बांदा DM के पति अभिषेक बीजेपी के टिकट पर इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव..! इस्तीफा मंजूर
ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, मां और 3 बच्चों की मौत से कोहराम