
अलर्ट: यूपी में फिर होगी बारिश, लखनऊ से बुंदेलखंड और मेरठ तक बदलेगा मौसम
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम फिर करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में फिर से यह बदलाव होने जा रहा है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बुधवार के लिए मौसम विभाग ने बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र के 16 जिलों में बारिश, गरज के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा और पछुआ हवाएं चलती रहेंगी।
इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि हमीरपुर, जालौन, महोबा, ललितपुर, झांसी, बांदा में वज्रपात की आशंका है।
ये भी पढ़ें: मेरठ: मृत्यु के बाद क्या ...