
मेरठ में छात्र की हत्या, गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो चोरी कर ब्लैकमेल करने पर दोस्त ने किया मर्डर
समरनीति न्यूज, लखनऊ: पश्चिमी यूपी के मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 11वीं के छात्र की दोस्त ने हथौड़े से हत्या कर दी। मृतक रोहटा रोड के रहने वाले किराना व्यापारी का इकलौता बेटा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शव बरामद कर लिया है। आरोपी का कहना है कि मृतक उसकी गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो चोरी करके उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इसलिए उसने मार डाला।
व्यापारी का इकलौता बेटा था अभिनव
जानकारी के अनुसार, कंकरखेड़ा क्षेत्र के वर्णिका सिटी के किराना व्यापारी का बेटा अभिनव (17) कक्षा 11 का छात्र था। बताते हैं कि वह मंगल पांडे नगर स्थित फिजिक्स वाला में शनिवार को रोज की तरह कोचिंग गया था। मगर देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की। पता चला कि कोचिंग की तो छुट्टी थी।
घर से कोचिंग गया, लेकिन नहीं लौटा
परिजनों को पता चला कि वह पड़ोसी युवक के साथ शॉप्रिक्स माल के पास घूमता ...