माफिया मुख्तार अंसारी खामोश, बहू निखत बानो गुमशन..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड के 32 साल पुराने मामले में उम्रकैद की सजा से वह बेचैन है। जेल सूत्र बताते हैं कि माफिया इसके बाद से खामोश है और ज्यादातर बातों का जवाब इशारों में ही दे रहा है। जेल सूत्रों का यह भी कहना है कि माफिया की रातें करवटें बदलती कट रही हैं।
बांदा में माफिया मुख्तार, चित्रकूट में बहू
उधर, चित्रकूट जेल में बंद मुख्तार की बहू निखत बानो भी ससुर को सजा होने के बाद से गुमशुम है। निखत ने पहले भीषण गर्मी बताते हुए कूलर की मांग की थी। मगर अब वह कूलर के लिए नहीं कह रही है।
जेल में दो रातों से करवटें बदल रहा
जेल सूत्रों का कहना है कि वाराणसी के अवधेश राय हत्याकांड में उम्रकैद की सजा होने के बाद माफिया मुख्तार की नींद उड़ गई है। रात में उसने बेमन एक रोटी खाई और फिर माथे पर हाथ धरे तन्हाई बैरक में रातभर करवटें बदल...
