Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: मिग-27

जोधपुर में मिग-27 फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित  

जोधपुर में मिग-27 फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित  

Breaking News, Feature, Today's Top four News, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्कः जोधपुर में एयरफोर्स का मिग 27 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। यह हादसा मंगलवार सुबह बनेड़ा क्षेत्र के देवलिया गांव में हुआ है। बताते हैं कि लड़ाकू विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। मौ के पर पुलिस और एयरफोर्स के जवान तैनात हैं। हादसे की आशंका के मद्देनजर पायलट ने आबादी क्षेत्र से विमान को किया दूर, बड़ा हादसा टला  बताते हैं कि प्लेन में गड़बड़ी के बाद पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है क्योंकि पायल विमान को गड़बड़ी के बाद आबादी क्षेत्र से दूर ले गया। दोनों पायलटों के विमान से सुरक्षित बाहर निकलने के बाद उसमें दो धमाके की आवाज सुनी गई। इसके बाद पूरा विमान आग के भयंकर गोले में बदल गया। ये भी पढ़ेंः गुजरात में वायुसेना का विमान जगुआर क्रैश, पायलट शहीद  ...