
महाकुंभ_2025 का समापन, मुख्यमंत्री योगी ने सफाई कर्मियों संग किया भोजन
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। वहां अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल में सफाई कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए उन्हें सम्मानित किया। फिर सीएम योगी ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ पंडाल में बैठककर सफाईकर्मियों संग भोजन भी किया।
सफाई कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों को भी किया सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सफाई कर्मियों ने पूरे उत्साह से महाकुंभ को गंदगी से मुक्त रखने का काम किया है। इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के अथक परिश्रम और सहयोग से महाकुंभ स्वच्छता से संपन्न हुआ है।
कुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री सुरेश खन्ना के अलावा नंदी भई मौजूद रहे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने आज संगम तट पर 45 दि...