
UP Politics : भाजपा ने पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
समरनीति न्यूज, लखनऊ : भाजपा ने राज्यसभा उप चुनाव के लिए यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। यह सीट भाजपा सांसद हरिद्वार दुबे के निधन के चलते खाली हुई है। बताया जाता है कि मौजूदा समय में दिनेश शर्मा विधान परिषद सदस्य हैं।
15 सितंबर को होगी वोटिंग
फिलहाल उनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 को पूरा हो रहा है। हालांकि, उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। अब 5 सितंबर तक सभी प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन कराएंगे। 15 सितंबर 2023 को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है।
ये भी पढ़ें : यूपी में 10 और IAS तबादले, 6 जिलों में नए DM, मुरादाबाद-आगरा-मथुरा शामिल, पढ़िए पूरी लिस्ट..
https://samarneetinews.com/alien-like-child-born-in-bareilly-even-family-members-get-scared-after-seeing-his-face-and-hearing-his-voice/...