पुरानी रंजिश में बीजेपी नेता को सपा नेता ने मारी गोली, गंभीर हालत में रेफर
समरनीति न्यूज, बस्ती: जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक सपा नेता ने बीजेपी नेता को गोली मार दी। घायल भाजपा नेता की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उसे चिंताजनक हालत में बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया है। वहीं आरोपी सपा नेता मौके से फरार बताया जा रहा है। बताया जाता है कि यह वारदात जिले के हरैया थाना क्षेत्र के बसेवा पांडे गांव की है।
दोनों के बीच थी पुरानी चुनावी रंजिश
वहां प्रधानी भाजपा नेता बब्बन पांडे और सपा नेता विजय प्रताप वर्मा के बीच चुनावी रंजिश चली आ रही है। देर रात विजय प्रताप वर्मा ने बब्बन पांडे को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गया। परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से घायल को अयोध्या के श्रीराम अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उनकी हालत चिंताजनक बनी रही।
ये भी पढ़ेंः हमने सीता के पति की चिंता को भेजा, प्रधानमंत्री नीता के पति की चिंता ...
