Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में हादसे में दो की मौत

बांदा में हादसे, बाइकों की टक्कर-दो लोगों की मौत-3 घायल

बांदा में हादसे, बाइकों की टक्कर-दो लोगों की मौत-3 घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार पहला हादसा पैलानी थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे में 70 साल की वृद्धा की भी गई जान पैलानी के साड़ी गांव के मजरा करिंदा डेरा के रविराम (25) शाम को अपने साथी सुनील (19), सोनाली (22) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। दूसरी बाइक से सुनील (28) पुत्र किशोरी लाल खप्टिहा जा रहे रहे थे। बताते हैं कि रास्ते में दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां घायल सुनील ने https://samarneetinews.com/banda-will-shine-wide-and-convenient-road-worth-rs-20-crore-from-kachehri-intersection-to-muktidham-road/ दम तोड़ दिया।...
Banda : ट्रेन की चपेट में आकर शिवपूजन तो ट्रैक्टर से कुचलकर राजेंद्र की मौत

Banda : ट्रेन की चपेट में आकर शिवपूजन तो ट्रैक्टर से कुचलकर राजेंद्र की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बीते 24 घंटों में बांदा में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के रेउना गांव शिवपूजन (35) गुरुवार शाम रेलवे लाइन से पैदल डिंगवाही की ओर जा रहे थे। कोतवाली के रेउना से जुड़ा मामला पीछे से आई ट्रेन के चालक ने काफी हार्न बजाया, लेकिन वह सुन नहीं पाए। समय रहते न हटने से तेज धक्के से वह छिटक कर दूर गिरे। उनके सिर में गंभीर चोट आई। https://samarneetinews.com/banda-12th-girlstudent-hangs-herself-serious-allegations-on-schoolteacher/ बाद में उनकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई दानी प्रसाद का कहना है कि वह चार भाइयों में छोटे थे। बिसंडा के शिव गांव की दूसरी घटना उधर, बिसंडा थाना क्षेत्र के शिव गांव के राजेंद्र प्रसाद (22) ...