Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में जलभराव संकट

बांदा : सीवरेज ठप-जनता त्रस्त, रिटायरमेंट वाले Exen मस्त, 5 दिन से रट रहे बस एक ही बात..

बांदा : सीवरेज ठप-जनता त्रस्त, रिटायरमेंट वाले Exen मस्त, 5 दिन से रट रहे बस एक ही बात..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी में 15 जून से मानसून आने की संभावना है। इससे पहले प्री मानसून भी दस्तक दे सकता है। सीवर जाम हो चुके हैं। उनके नाम मात्र को पानी निकल रहा है। ऐसे में हर साल होने वाली बांदा शहर में जलभराव की समस्या की आशंका है। वहीं संबंधित विभागों की बात करें तो इनकी अकर्मण्यता जगजाहिर है। समस्या देखकर आंखें मूंदने में जलसंस्थान विभाग सबसे आगे है। शहर में गंदे पानी की शिकायतों के लिए जाना जाने वाला यह विभाग सीवरेज ठप होने के बावजूद सफाई को लेकर फिसड्डी बना है। जलसंस्थान के अधिकारी जानते हुए भी निष्क्रिय हाल यह है कि शहर का आवास विकास जैसा पाॅश इलाका अभी से जलभराव जैसे हालात से जूझता नजर आ रहा है। आवास विकास-B ब्लाक में सीवरेज से पानी काफी धीमा निकल रहा है। पूरा का पूरा सीवरेज लगभग जाम है। नालियां तक ओवरफ्लो हो रही हैं। गंदगी से सीवरेज पट सा गया है। चौंकाने वाली बात यह ...