
बांदा : खनिज निरीक्षक को पीटने वाले दो ट्रक कारोबारी गिरफ्तार 4 फरार
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बेरोक-टोक चल रहे मध्य प्रदेश के अवैध खनन की गाड़ियों को रोकना खनिज निरीक्षक को भारी पड़ा। खनिज निरीक्षक योगेश गुप्ता को ट्रक कारोबारियों ने पीट दिया। घटना का कथित वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि, समरनीतिन्यूज वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट लिखते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी 4 फरार बताए जा रहे हैं। घटना मटौंध थाना क्षेत्र की है।
बचाने आए होमगार्ड से भी हुई थी मारपीट
जानकारी के अनुसार मटौंध थाना क्षेत्र में खनिज निरीक्षक गौरव गुप्ता ने मध्यप्रदेश के छतरपुर से लाई जा रही बालू और गिट्टी के ओवरलोड ट्रकों को रोक लिया। यह मामला बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के हरदोनी के प्राइमरी स्कूल के पास का है।
ये भी पढ़ें : बांदा : मध्यप्रदेश के अवैध खनन के बालू ट्रकों की एंट्री तेज, खनिज-RTO विभाग की भूमिका पर सवाल
तभी द...