
बांदा: उप चुनाव में भाजपा-सपा के बीच सीधी टक्कर…ये हैं प्रत्याशी
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बबेरू नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उप चुनाव होने हैं। इसमें सोमवार को समाजवादी पार्टी से वसदेइया यादव ने नामांकन कराया है। वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। भाजपा ने अध्यक्ष पद में जिला महामंत्री को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
दो निर्दलीयों ने भी कराया नामांकन
इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार अरविंद कुमार ओर मोहनलाल धुरिया ने भी नामांकन कराया। सोमवार शाम को भाजपा ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता को
https://samarneetinews.com/banda-dm-handed-over-check-of-financial-assistance-to-martyrs-wife/
अपना प्रत्याशी घोषित किया है। आरओ राजेश कुमार और एआरओ सुधीर कुमार का कहना है कि सपा से बसदेइया यादव और दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। सोमवार को सपा उम्मीदवार के नामांकन के दौरान बांदा-चित्रकूट सांसद...