Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: फेसबुक प्यार

एमपी से बांदा पहुंची online प्यार में पागल युवती, फिर मचा हड़कंप..

एमपी से बांदा पहुंची online प्यार में पागल युवती, फिर मचा हड़कंप..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में मध्य प्रदेश की एक शादीशुदा युवती और शहर के रहने वाले युवक के बीच फेसबुक दोस्ती में बड़ा ड्रामा हो गया। दरअसल, दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। युवती फेसबुकिया प्यार में सबकुछ भूल बैठी। अपने प्यार से मिलने बांदा तक आ पहुंची। बताते हैं कि यहां लड़की ने युवक से शादी करने को कहा। युवती ने खुद स्वीकारा कि वह शादीशुदा है। युवक को पता चला तो वह पीछे हट गया। फेसबुक पर दोस्ती से शुरू हुई कहानी, महिला थाने में ड्रामा लड़के ने शादी से पैर पीछे खींच लिए। हंगामे के बाद मामला बांदा के महिला थाने तक जा पहुंचा। वहां पुलिस की मौजूदगी में दोनों के के बीच बातचीत चली। सूत्रों का कहना है कि इसी बीच अचानक लड़की ने चुपके से जहर खा लिया। ये भी पढ़ें : 29 साल छोटे प्रेमी के प्यार में हद से गुजरी 55 साल की महिला, हर सितम सहकर रिश्ते पर लगवाई सामाजिक बंधन की मुहर  पुलिस...