
UP : भाजपा पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन, प्रदेश अध्यक्ष ने शोक जताया
समरनीति न्यूज, लखनऊ : प्रयागराज के मेजा विधानसभा सीट से 2017 में भाजपा विधायक रहीं नीलम करवरिया (55) का बीती देर रात निधन हो गया। बताते हैं कि वह काफी समय से बीमार थीं। उन्हें लिवर सिरोसिस बीमारी थी। उन्होंने हैदराबाद के निजी अस्पताल में बीती रात अंतिम सांसें लीं। वह बेहद सरल और सौम्य स्वभाव की थीं। उनके पति उदयभान करवरिया दो बार विधायक रह चुके हैं।
लीवर सिरोसिस की बीमारी से थीं पीड़ित
उनके निधन से समर्थकों और भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत सभी पार्टी नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।
ये भी पढ़ें : अलर्ट : पैरासिटामोल समेत 53 दवाइयां फेल, क्वालिटी टेस्ट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
बताया जा रहा है कि हैदराबाद से बाबतपुर बनारस एयरपोर्ट पर 12.30 बजे तक परिजन उनका शव लाया जाएगा। फिर वहां से प्रयागराज कल्याणी देवी उनके आवास पर ...