
UP: बेटियों की शादी से कर्ज में दबे पिता ने लगाई फांसी, परिवार में कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगा ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि मृतक ने बेटियों की शादी के लिए कर्ज लिया था। उसे लेकर काफी परेशान थे। जानकारी के अनुसार मटौंध थाना क्षेत्र के बसहरी गांव के छोटेलाल (45) उर्फ छुटटन पुत्र रामसनेही ने गुरूवार रात घर में फांसी लगा ली।
साहूकारों से लिए कर्ज को लेकर थे परेशान
देर बाद बड़े भाई नत्थू ने देखा तो शोर मचाया। आनन-फानन फंदा काटकर उन्हें नीचे उतारा गया। जीवित होने की संभावना में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के भतीजे बृजेश का
https://samarneetinews.com/girlstudent-kidnapped-and-raped-in-banda-police-searching-accused/
कहना है कि छोटेलाल किसानी करते थे। उनके पास दो बीघा जमीन है। उनके 8 बेटियां हैं। 4 बेटि...