Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: दूसरा मेजर

दिल्ली में दिनदहाड़े मेजर की पत्नी की गला रेतकर हत्या, “एक खास” जानने वाले के इर्द-गिर्द शक की सुईं

दिल्ली में दिनदहाड़े मेजर की पत्नी की गला रेतकर हत्या, “एक खास” जानने वाले के इर्द-गिर्द शक की सुईं

Feature, Today's Top four News, भारत
  नई दिल्लीः दिल्ली में एक मेजर की पत्नी की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारे शव को सड़क पर डालकर चले गए। पुलिस ने लावारिस हालत में शव को बरामद किया। पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे मेजर ने शव की पहचान पत्नी शैलजा दिवेदी के रूप में की है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि हत्या किसी जानने वाले ने ही की है जो मेजर की पत्नी को कार से लेकर हत्या वाली जगह तक पहुंचा था। उधर, मेजर का कहना है कि उनकी पत्नी सुबह उन्हीं की आर्मी की गाड़ी से आरआर हास्पिटल फिजियोथेरेपी कराने गई थीं। इसके बाद उनका शव मिला। बताते हैं कि दिल्ली कैंट में तैनात मेजर अमित दिवेदी की पत्नी शैलदा दिवेदी अपने पति की आर्मी की गाड़ी से आरआर हास्पिटल फिजियोथेरेपी कराने निकली थीं। उनको अस्पताल छोड़कर आर्मी की गाड़ी वापस लौट आ...