
केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में लगे दरोगा ने खुद को गोली से उड़ाया
समरनीति न्यूज, लखनऊः फर्रुखाबाद में केंद्रीय वित्तराज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दरोगा ने खुद को गोली मार जान दे दी। गोली मारने की घटना को दरोगा ने खुद अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से अंजाम दिया। बताया जाता है कि मंगलवार को केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री को फर्रुखाबाद पहुंचना था। मंत्री की अगुवाई के लिए दरोगा तार बाबू तरुण की ड्यूटी बार्डर पर लगाई गई थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात दरोगा तार बाबू की ड्यूटी बार्डर पर लगाई गई थी।
केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को स्कार्ड करने को लगी थी ड्यूटी, पंचर की दुकान में जाकर गोली मारी
शाहजहां जिले के बार्डर के थाना अल्लहगंज के कस्बा हुल्लापुर में उप निरीक्षक मंत्री के काफिले का इंतजार कर रहे थे। उनको मंत्री के काफिले को स्कार्ट करना था। बताते हैं कि इसी दौरान उप निरीक्षक तार बाबू एक पंक्चर की दुकान ...