Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: कश्मीर से स्याना

बुलंदशहर बवालः कश्मीर से स्याना लाया गया हत्या व हिंसा का आरोपी जीतू फौजी

बुलंदशहर बवालः कश्मीर से स्याना लाया गया हत्या व हिंसा का आरोपी जीतू फौजी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
बुलंदशहर बवाल का आरोपी जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी।  समरनीति न्यूज, डेस्क: बुलंदशहर में हुए बवाल के आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू फौजी को लेकर आर्मी व एसटीएफ की टीम जम्मू-कश्मीर से मेरठ पहुंची। वहां उससे एसटीएफ ऑफिस में पुलिस ने ने पूछताछ की। इसके बाद एसटीएफ ने जीतू को अपनी कस्टडी में ले लिया।  3 दिसंबर को हुआ था बवाल  दरअसल, मेरठ से एसटीएफकी टीम वारंट लेकर श्रीनगर गई थी। वहां से आर्मी की मदद से जीतू फौजी को मेरठ लाया गया। बताते चलें कि बुलंदशहर बवाल में जीतू के खिलाफ हिंसा भड़काने, फैलाने और इंस्पेक्टर की हत्या में शामिल होने का आरोप है।  ये भी पढ़ेंः बुलंदशहर के एसपी केबी सिंह भी नपे, प्रभारकर चौधरी नए होंगे कप्तान, एलआर कुमार सीतापुर के नए एसपी वीडियो के जरिए हुई पहचान  उसका नाम इस बवाल में आरोपी नंबर 11 के रूप में दर्ज है। रविवार को मेरठ से एसटीएफ ने जीतू फौजी को बुलंदश...