
झांसी में डीएम के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में जिलापूर्ति अधिकारी और बाबू गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, झांसीः जिले में अपनी तरह से एक बड़ा ही अलग मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाने के आरोप में जिले के जिलापूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी और पेट्रोलियम अनुभाग के क्लर्क अमित श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। दोनों को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के आदेशों पर गिरफ्तार किया गया है। मामले के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।
फर्जी हस्ताक्षर से करा दिया पेट्रोलपंप रिन्यूअल
बताया जाता है कि झांसी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नवाबाद थाना पुलिस ने पहुंचकर जिलापूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी और बाबू अमित श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। लोग समझ नहीं पाए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः डीजीपी मुख्यालय में फर्जीबाड़ा, फर्जी हस्ताक्षर पर दो दरोगाओं का तबादला
वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पर आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर पेट्रोलपंप के नवीनीकरण के ल...