नौबस्ता बैंक लूटकांट में पुलिस को दादानगर के आटो चालक की तलाश
समरनीति न्यूज, कानपुरः नौबस्ता के हंसपुरम में स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक में बैंक डकैती की सनसनीखेज वारदात करने वाले एक संदिग्ध का स्क्रेच जारी होने के बाद पुलिस ने कई संदिग्धों को उठाया है। सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इनमें से कुछ लोग आपराधिक प्रवृति के हैं। इसलिए पुलिस का उनके ऊपर शक गहरा है।
पुलिस ने लुटेरों की पहचान करने वाले को 50 हजार का ईनाम देने की कर दी है घोषणा
वारदात के खुलासे के लिए जिला पुलिस की टीमों के अलावा एसओजी, सर्विलांस के अलावा एसटीएफ की टीम भी काम कर रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस का पूरा शक दादानगर क्षेत्र निवासी शातिर किस्म के एक डॉक्टर बबलू उर्फ विल्सन पर है। यह अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है और पुलिस को उसकी तेजी से तलाश है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस मान रही है कि बैंक के सीसी टीवी फुटैज के आधार पर जो बदमाश हाथ में बैग...

